रायबरेली: चिचौली में मनोज कुमार और किलौली में मंजू बनी प्रधान 

रायबरेली: चिचौली में मनोज कुमार और किलौली में मंजू बनी प्रधान 

रायबरेली, अमृत विचार। जनपद के जगतपुर और सतांव विकासखंड में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया है। जिसमें जगतपुर की चिचौली  ग्राम पंचायत में मनोज कुमार और सतांव विकासखंड की किलौली ग्राम पंचायत में मंजू देवी प्रधान निर्वाचित हुई है ।शनिवार को दोनों विकास खंडों में सुबह हुई मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई है ।
       
जगतपुर के चिचौली गांव में प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार खड़े थे। जिसमें मनोज कुमार को 1976 और झुरी को 612 तथा संतोष कुमार को 103 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार से 1364 मतों के अंतर से मनोज कुमार को प्रधान पद पर विजई घोषित किया गया है ।

उधर सतांव विकासखंड की किलौली  ग्राम पंचायत में भी तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें मंजू देवी को 1523, गीता देवी को 1041 और छेदाना को 95 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार से 482 मतों के अंतर से मंजू देवी प्रधान निर्वाचित हुई हैं । क्षेत्र के जरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इसमें प्रभावती को 35 और पूनम को 12 मत प्राप्त हुए हैं। यहां पर 23 मतों के अंतर से प्रभावती को ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं का हुआ प्रशिक्षण

 

ताजा समाचार