रायबरेली: रेलवे सुरक्षा बल को हराकर सामान्य शाखा ने जीएम कप पर किया कब्जा
.jpg)
लालगंज /रायबरेली, अमृत विचार। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के गोमती इण्डोर स्टेडियम में सामान्य शाखा और रेलवे सुरक्षा बल के बीच महाप्रबंधक कप का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सामान्य शाखा के खिलाड़ियों ने रेलवे सुरक्षा बल के खिलाड़ियों को 63 रन के भारी-भरकम स्कोर से हरा दिया।
सामान्य शाखा के बल्लेबाज पवन कुमार की बल्लेबाजी और मुन्ना सिंह की गेंदबाजी के कमाल से रेलवे सुरक्षा बल के खिलाड़ी को 98 रन का जीत के लिए टारगेट दिया लेकिन आरपीएफ के खिलाड़ी निर्धारित 8 ऑवरों में मात्र 34 रन ही बना सके। पवन कुमार के उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑॅफ सीरीज पुरस्कार प्रदान किया गया। आरेडिका के महाप्रबंधक एसएस कलसी ने भी विजेता खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आरेडिका के खेल-कूद संघ के अध्यक्ष एसके कटियार ने खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया और भविष्य में सभी खिलाड़ियों को बेहतरप्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। श्री कटियार ने बताया कि कर्मचारियों की खेल प्रतिभा के विकास के लिए इस प्रकार के खेल आयोजन समय -समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं। इस अवसर पर आरेडिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: कैसरगंज के देवलखा उपचुनाव में 21 मतों से विजयी हुईं कुमारी आरती