रायबरेली: होली पर विभाग हुआ सख्त, वाहन चलाने में नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
.jpg)
रायबरेली, अमृत विचार। होली त्यौहार के दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 1 मार्च से 10 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी यातायात इन्द्र पाल सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें इस अभियान के अन्तर्गत चेकिंग लगाकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों,हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की चेकिंग,गलत दिशा में वाहन चलाने वालों,सीट बेल्ट एवं हेलमेट न लगाने वालों,निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज एवं मोबाइल फोन,इयर फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों, अनियमित रुप से हूटर,सायरन व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों, नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन जैसे- मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें,वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा अपने बायें चलें, उतावलेपन से वाहन न चलायें, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ें, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं जेब्रा लाइन एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने, पम्पलेट वितरण करने,होर्डिंग ,बैनर लगवाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया ।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: नर्सिंग भर्ती में अनुभव अंक देने की उठाई मांग