बरेली: आईएमए ने की प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत
बरेली,अमृत विचार। आईएमए के सचिव डॉ. राजीव गोयल और ब्लड बैंक की चेयरमैन डॉ. अंजु उप्पल की पहल पर गुरुवार को प्लाज़्मा थेरेपी शुरू हो गई। एसआरएमएस में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बी पॉज़िटिव प्लाज़्मा की जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए आईएमए सचिव डॉ. राजीव गोयल से सम्पर्क …
बरेली,अमृत विचार। आईएमए के सचिव डॉ. राजीव गोयल और ब्लड बैंक की चेयरमैन डॉ. अंजु उप्पल की पहल पर गुरुवार को प्लाज़्मा थेरेपी शुरू हो गई। एसआरएमएस में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बी पॉज़िटिव प्लाज़्मा की जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए आईएमए सचिव डॉ. राजीव गोयल से सम्पर्क किया तो डॉ. गोयल के कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके मित्र डॉ. रजत शिंघल ने फौरन इस नेक कार्य के लिए अपनी सहमति प्रकट कर दी।
ब्लड बैंक की टीम में डॉ. अंजु उप्पल व डॉ. सेठी ने डॉ. रजत के समस्त सैम्पल भेज दिए, जो प्लाज़्मा डोनर को करवाने पड़ते हैं और सभी सैम्पल में डॉ. रजत पूर्ण रूप से स्वस्थ पाए गए। उनका एंटी बॉडी स्तर भी अच्छा पाया गया। गुरुवार शाम को डॉ. शिंघल ने प्लाज़्मा दे दिया और उम्मीद है कि अब एसआरएमएस में भर्ती शबनम स्वस्थ हो जाएगी।
बता दें कि एक महीना पहले आईएमए सचिव डॉ. राजीव गोयल ने एसआरएमएस के आदित्य मूर्ति और डॉ. अंजु उप्पल से गुज़ारिश की थी कि हमें बरेली में प्लाज्मा थेरेपी शुरू करनी चाहिए। इसके लिए वह अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल से मिलने लखनऊ भी गए थे। नवनीत सहगल और सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला से भी गुज़ारिश की थी।
उनका कहना है कि हर किसी ने इसके लिए उनको प्रोत्साहित किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष आईएमए डॉ. राजेश कुमार व सचिव डॉ. गोयल ने बताया कि अब इस प्लाज़्मा थेरेपी की शुरुआत होने से बरेली में मौत की दर में कमी आएगी लेकिन ज़रूरत है लोगों के जागरूक होने की और आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट करने की।