गदरपुरः जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांगकर किया प्रदर्शन

गदरपुरः जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांगकर किया प्रदर्शन

गदरपुर, अमृत विचार। देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की।

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार महाजन के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर देश की बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए पैदल मार्च निकाला। डॉ. महाजन ने कहा कि वर्ष 1947 में आजादी के समय देश की आबादी 33 करोड़ थी, जो अब 145 करोड़ हो चुकी है।

तेजी से बढ़ रही जनसंख्या के कारण संसाधनों पर भी भारी दबाव बढ़ गया है, जिससे संसाधनों में कमी आ रही है। प्रदर्शन करने वालों में डॉ आर के महाजन, हरचरण चन्ना, अमित ढींगरा, अमरीक सिंह, जयप्रकाश, सोनू सैनी, राजकुमार नैयर, सागर कश्यप, कुंवर सिंह, रावण बाल्मीकि, होरी लाल कश्यप, अभिषेक बाल्मीकि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने में लगाएंगे अपनी पूरी जिंदगी- कोश्यारी