बाराबंकी: घर से गायब महिला का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
अमृत विचार, दरियाबाद, बाराबंकी। गुरुवार की देर रात घर से गायब महिला का शव शुक्रवार को अयोध्या लखनऊ रेलमार्ग पर मिला। सुबह शौच गये ग्रामीणों ने महिला का शव देखा तो इसकी सूचना रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन को दी। गेट मैन ने महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना दरियाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे दरियाबाद एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
शुक्रवार की सुबह अयोध्या लखनऊ रेलमार्ग पर न्यामतपुर गाँव के पास स्थित रेलवे गेट संख्या 159 सी के कुछ दूर पर महिला का शव पड़ा होने की सूचना तैनात गेट मैन ने पुलिस को दी। बताया जाता है की महिला की मौत सुबह गुजरी 14854 मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों से करवायी तो मृतक महिला की शिनाख्त सोनम 25 वर्षीय पत्नी रंजीत निवासी कूटी पुरवा मजरे गाजी पुर के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि महिला कुछ माह से मानसिक तनाव में थी व गुरुवार की देर रात से गायब थी। पास सोए पति की जब नींद खुली तो खोजबीन शुरु कर दी। उन्होंने आगे बताया कि बीते छः माह पहले महिला ने कल्याणी नदी में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। दरियाबाद कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने दी तहरीर