अयोध्या: राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चार ब्लॉकों में बनेगी पोषण वाटिका

अयोध्या, अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार कुपोषण को समाप्त करने के लिए करोड़ों रूपया विभागों के माध्यम से खर्च कर रही है। अब कुपोषण को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत एक और सार्थक पहल की जा रही है। मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और कुपोषित बच्चों के लिए पोषण वाटिका बनाई जायेगी। इसमें स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जायेगी। पोषण वाटिका से उगाई जाने वाली सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर रहेंगी।
वाटिका में उगाई जाने वाली हरी सब्जियां, सहजन, करौंदा और नीबू के गुणों के बारे में जनसामान्य को भी जागरूक किया जाएगा। चार ब्लाकों को पहले चरण में चयन किया गया है। जिनमें बीकापुर, सोहावल, रुदौली और मयाबाजार शामिल हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना कराने को लेकर राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। कुपोषित बच्चों को वाटिका से औषधीय, पौष्टिक, हरी सब्जियां मिल सकें। इस क्रम में पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। सब्जियां कैमिकल युक्त खाद के स्थान पर जैविक खाद से तैयार होगी।
यह सब्जियां जाएगीं उगाई
पोषण वाटिका में बैंगन, फूल गोभी, सेम, खीरा, राजमा, शिमला मिर्च, लौकी, तोरी, कढ़ी पत्ता, धनिया, पत्ता गोभी, अदरक, गाजर एवं मेथी साग, टमाटर व करेला उगाई जाएंगी। उद्यान विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा।
जिले के चार ब्लाकों में पोषण वाटिकाएं स्थापित की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। वाटिकाओं में कई पोषण युक्त सब्जियां एवं फल उगाई जाएगी। इन सब्जियों को कुपोषित बच्चों के परिजनों को दिया जाएगा ...अशोक कुमार, राष्ट्रीय मिशन प्रबंध।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन