हल्द्वानी: सीएम से नजूल भूमि पर बने भू-खंडों को फ्री होल्ड करने की मांग

बनभूलपुरा के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर लगाई गुहार

हल्द्वानी: सीएम से नजूल भूमि पर बने भू-खंडों को फ्री होल्ड करने की मांग

ध्वस्तीकरण रोकने और नक्शा शुल्क कम करने की उठाई मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर एक बार फिर नजूल भूमि पर बने भू-खंडों को फ्री होल्ड करने की मांग उठाई। उन्होंने नक्शा शुल्क को भी कम करने की गुहार लगाई है। 

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए इस्लाम मिकरानी ने मांग रखी कि नजूल भूमि कही जाने वाली आवासीय भू-खंडों को निशुल्क फ्री होल्ड किया जाए। इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा नक्शे पास करने की प्रक्रिया को जटिल बनाया गया और शुल्क भी अत्यधिक कर दिया गया है।

जिसके कारण मकान बनाना कठिन हो गया। साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए मकान ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उचित नहीं है। उन्होंने कहा, मालिकाना हक का मामला लंबे समय से लंबित है। सर्किट रेट अधिक होने के कारण गरीब वर्ग फ्री होल्ड कराने में असमर्थ है। इस दौरान इस्लाम मिकरानी, अरशद, नाजिम आदि थे।