अमेठी डबल मर्डर केस का मामला सदन में गूंजा, चार हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
अमृत विचार, अमेठी। थाना मुसाफिरखाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात हुई डबल मर्डर केस का मामला मंगलवार को सदन में गूंजा। चाचा भतीजे की हत्या में नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस आरोप है कि इससे पहले युवक पर हुए हमले के बाद से ही जान माल की सुरक्षा की मांग की गई थी। साथ ही एक असलहे के लाइसेंस की भी मांग की गई थी। लेकिन उस दौरान पुलिस ने घटना को ही फर्जी बता दिया था। क्षेत्रीय विधायक ने भी घटना के बाद से पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
सोमवार की देर रात करीब नौ बजे कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना क्षेत्र भददौर निवासी सुरेश यादव (जिलेदार) अपने भतीजे बृजेश यादव के साथ चौराहे से घर को बोलेरो से जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने बोलेरो को रोककर चाचा भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी मुसाफिरखाना ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी चुनावी रंजिश में हमलावरों ने बृजेश पर गोलियां चलाई थी। लेकिन उस दौरान मामले को पुलिस ने फर्जी बता दिया था।
पुलिस की इसी लापरवाही का फायदा हमलावरों ने दोबारा उठा लिया और दो लोगों की हत्या कर दी। बताते है कि पूर्व की घटना के बाद से ही परिवारीजनों के साथ क्षेत्रीय विधायक ने एक लाइसेंस और जान माल की सुरक्षा के लिए सुरक्षकर्मी की मांग लगातार करते चले आ रहे थे। लेकिन अमेठी के एसपी और डीएम ने एक भी न सुनी।
क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन की चल रही कार्यवाही में डबल मर्डर केस का मुद्दा उठाते हुए सदन को बताया कि परिजनों की सुरक्षा कर्मियों की मांग को लेकर जब भी अमेठी एसपी व डीएम के पास जाता था तो सीओ द्वारा एसपी को फीडबैक देते हुए बता देते थे कि वहां विधायक खुराफात करवा रहे है।
इतना ही नहीं विधायक ने सदन को यह भी बताया कि सुरक्षा नही मिली तो वह मार दिया जाएगा। फिर भी अमेठी प्रशासन नहीं जागा और अंत में उसकी हत्या ही कर दी गई। विधायक ने सदन में परिजनों को पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि दिलाये जाने की मांग के साथ किसी बड़े अधिकारी की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की है।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने अस्वाशन दिलाया है कि बड़े अधिकारी की निगरानी में जांच कराई जाएगी और सच सामने लाया जाएगा। वहीं एसपी डॉ इलामारन जी ने बताया कि दुर्गेश यादव की तहरीर पर जलालुद्दीन खा, मोइनुद्दीन खा, राहुल यादव, संजय यादव व बसीर खा के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Kanpur Dehat : रुपयों की हेराफेरी करने में डीडी कानपुर व दो DPRO निलंबित, निदेशक-डीएम-सीडीओ से स्पष्टीकरण