संभल: दिव्यांग किसान की बेटी का इंडियन कुराश टीम में चयन, ढाका में दिखाएगी दमखम
संभल के गांव खग्गूपुरा के किसान की बेटी ललिता का भारतीय टीम में हुआ चयन, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 16 से 19 मार्च के बीच होगी कुराश प्रतियोगिता, दिल्ली से राष्ट्रीय ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त करके लौटी ललिता का हुआ स्वागत

संभल के कल्यानपुर गांव में अपने कोच भोले सिंह त्यागी के साथ ललिता गौतम।
संभल, अमृत विचार। जिले के गरीब व दिव्यांग किसान की बेटी का अंतराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। दिल्ली से राष्ट्रीय ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त करके लौटी बेटी का स्वागत किया गया। बेटी का चयन होने से खुशियों का माहौल बन गया। अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगी।
संभल के गांव खग्गूपुरा निवासी किसान बृजलाल सिंह दिव्यांग हैं। बृजलाल सिंह ने गरीबी झेलने के बावजूद बेटी ललिता गौतम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ललिता गौतम ने एमजीएम कालेज संभल में पढ़ाई के साथ-साथ भोले सिंह त्यागी के सानिध्य में कुश्ती के दाव-पेच सीखे और कुराश प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई। अब एमए की छात्रा ललिता गौतम का चयन जूनियर व सीनियर अंतरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 16 से 19 मार्च के बीच होगा। भारत की टीम में ललिता गौतम 52 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेंगी। दिल्ली के मुनीरका में बाबा गंगानाथ की जूडो एकेडमी में हुए राष्ट्रीय ट्रायल में ललिता गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ललिता गौतम ने मेरठ में 28 से 30 अक्टूबर के बीच राज्य स्तर पर कुराश प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। उसी के आधार पर राष्ट्रीय ट्रायल में भाग लेने का मौका मिला।
ललिता गौतम के चयन से खिलाड़ियों में खुशी
संभल। त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल कल्यानपुर की छात्रा ललिता गौतम का चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। दिल्ली से लौटने पर ललिता गौतम का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक मलिक की मां नीरज मलिक, पिता चंद्रशेखर मलिक ने ललिता को बधाई दी। इनके अलावा त्यागी स्पोर्टस स्कूल के संचालक व कोच आर्य भोले सिंह त्यागी, खिलाड़ियों, महाराज रामौतार पुरी, विजय त्यागी, पुष्पेंद्र आर्य, डॉ. ओमप्रकाश माथुर आदि ने भी बधाई दी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: थाना कोतवाली में धरने के बाद पंचायत ने कराया प्रेमी युगल का निकाह