Char Dham Yatra 2023: छह दिनों में एक लाख 27 हजार से ज्यादा पंजीकरण, श्रद्धालुओं को सात भाषाओं में मिलेगी जानकारी

देहरादून, अमृत विचार। चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले छह दिनों में एक लाख 27 हजार यात्री पंजाकरण करा चुके हैं। इसमें 70 हजार से अधिक लोगों ने सिर्फ केदारनाथ की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। इसके अलावा, बदरीनाथ धाम के लिए 57 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने दी है।
आपको बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो माह पूर्व ही पंजीकरण शुरू हुआ है। वहीं, 21 फरवरी से केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
सात भाषाओं में साइनबोर्ड लगाएगा पर्यटन विभाग
अबकी बार पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सात भाषाओं में साइनबोर्ड लगाएगा जिससे दूसरे प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला पर्यटन अधिकारी ने इस बाबत गढ़वाल आयुक्त को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। पहले चरण में 50 साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।
दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
चारधाम यात्रा में अलग-अलग राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पंजाब आदि राज्यों से यात्री आते हैं। यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए जानकारी वाले साइनबोर्ड हिंदी या अंग्रेजी में लिखे रहते हैं। इससे दक्षिण भारत के लोग यात्रा संबंधित गाइडलाइन नहीं पढ़ पाते। इस बार तमिल, तेलगू, उड़िया, गुजराती और बंगाली भाषा में पंजीकरण काउंटरों के पास और शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यह साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।
चार प्रकार से करवा सकते हैं पंजीकरण
जानकारी के लिए बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि परंपरा के अनुसार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। श्रद्धालु अबकी बार चार तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसमें वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के माध्यम से, वॉट्सएप नंबर 8394833833 नंबर पर 'yatra' लिखकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी सकते हैं। साथ ही श्रद्धालु ऐप touristcareuttarakhand के माध्यम से व टोल फ्री नंबर 01351364 पर करवा सकते हैं लेकिन जारी किया गया टोल फ्री नंबर अन्य राज्यों के लिए ही मान्य होगा।