मथुरा: शरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ खेली फूलों की होली

डीएम और एसएसपी भी हुए होली के रंगों में सराबोर, गोकुल स्थित रमणरेति आश्रम में होली के रंगों में भक्त

मथुरा: शरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ खेली फूलों की होली

मथुरा, अमृत विचार। ब्रज में बसंत उत्सव से ही होली का आगाज हो जाता है। शुक्रवार को गुरु शरणानंद महाराज के गोकुल स्थित रमणरेती आश्रण में होली का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान गुरु शरणानंद ने राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली साथ ही भक्तों ने अपने गुरु शरणानंद महाराज तथा राधाकृष्ण स्वरूप के साथ होली खेलकर खुद को धन्य किया। रमणरेति आश्रम में होने वाली होली की खासियत है कि यहां प्राकृतिक रंगों एवं गुलाल का प्रयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें - मथुरा : पुलिस मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर, NBW जारी होने के बाद भी दो साल से लगातार दे रहा था चकमा

गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम में प्रतिवर्ष होली कार्यक्रम होता है। शुक्रवार को होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरु शरणानंद महाराज के देश-विदेश में रहने वाले भक्त पिछले कई दिन से डेरा जमाये हुए हैं। इसके साथ ही स्थानीय भक्त सुबह से ही आश्रम पहुंचने लगे। दोपहर के समय होली का कार्यक्रम शुरू हुआ।  

सबसे पहले होली में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का मंचन कर द्वापर युग की लीलाओं को जीवांत किया गया।  ब्रज भाषा में हंसी ठिठोली के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसके बाद गुरु शरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण के स्वरुप के साथ फूलों की होली खेली। इसके बाद शरणानंद महाराज के भक्तों ने अपने गुरु और राधाकृष्ण के स्वरूपों के साथ फूलों की होली खेली।

होली के रंग में सभी इस तरह सराबोर हुए कि कब शाम हो गई पता ही नहीं चला। फूलों की होली के बाद गुलाल की होली हुई। भक्त एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का आनंद लेते दिखाइ दिए। होली के इस आयोजन में खुद को शामिल होने से जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी स्वयं को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी राधाकृष्ण तथा गुरु शरणानंद महाराज के साथ फूलों की होली का जमकर आनंद लिया।

ये भी पढ़ें - मथुरा: पत्नी ने की शिकायत तो पति ने चाकुओं से गोदा, दो साल से अलग रह रही है विवाहिता

ताजा समाचार

कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा
निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, सिलेंडर हुआ महंगा, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- सब ठीक है...
मंदिर का ‘शुद्धिकरण' दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक, बोली कांग्रेस- माफी मांगे भाजपा 
24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
लखनऊ: दहेज लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, पिता का आरोप- मेरी बेटी की पीट-पीटकर की गई हत्या
पीलीभीत: एक रुपये का छोटा सिक्का, दस रुपये का बिना आर वाला सिक्का न लेना दंडनीय अपराध