नैनीतालः एसपी क्राइम के निरीक्षण में खुलासा- जानकारी का अभाव या लापरवाही, जरूरत पड़ी तो कैसे करेंगे हवाई

नैनीतालः एसपी क्राइम के निरीक्षण में खुलासा- जानकारी का अभाव या लापरवाही, जरूरत पड़ी तो कैसे करेंगे हवाई

नैनीताल, अमृत विचार। कोतवाली मल्लीताल का एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, हथियार, असलहों व दस्तावेजों के रखरखाव की जांच की।

निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी यह नहीं बता पाए कि आंसू गैस को किस एंगल पर दागा जाता है। इसके अलावा बंदूक व रिवॉल्वर को सही क्रम से न खोलने पर भी एसपी क्राइम नाराज नजर आए।

निरीक्षण के दौरान कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने एसपी क्राइम को हथियार व असलहों के रखरखाव और दस्तावेजों की जानकारी दी। डॉ. जगदीश चंद्र ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूक व रिवाल्वर खोलने का परीक्षण किया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी विफल साबित हुए। साथ ही उन्होंने मौके पर आपदा प्रबंधन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी ली।

जिसमें भी कुछ पुलिसकर्मी सही जानकारी नहीं दे पाए। इस दौरान भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार, चंद्रशेखर कन्याल, उप निरीक्षक अरुण राणा, राजकुमारी आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: सावधान - इस बार Sparkle Gun, प्रेशर पिचकारी और सिलेंडर होंगे होल्यारों के हथियार

ताजा समाचार