84 कोसी परिक्रमा यात्रा: नगवा पहुंचा रामादल, प्रशासन ने किया साधु-संतों का स्वागत  

84 कोसी परिक्रमा यात्रा: नगवा पहुंचा रामादल, प्रशासन ने किया साधु-संतों का स्वागत  

कोथावां/ हरदोई, अमृत विचार। हरैया पड़ाव स्थल पर विश्राम करने के बाद गुरुवार को रामादल सीताराम का जयघोष करते हुए जनपद हरदोई के दूसरे पड़ाव स्थल ग्राम नगवा,कोथावां पहुंचा। यहां सी.ओ हरियावां व अन्य अधिकारियों ने परिक्रमार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

सोमवार को सीतापुर के नैमिष धाम से शुरू हुई 84 कोसीय परिक्रमा यात्रा और रामादल गुरुवार की भोर में मेला कमेटी अध्यक्ष नन्नकू दास की अगुवाई में ग्राम नगवा,कोथावां स्थित पड़ाव स्थल पहुंचा। यहां प्रशासन द्वारा बनाए गए गेट पर सी.ओ हरियावां शिल्पा कुमारी कोतवाली बेनीगंज प्रभारी सुनील दत्त ईओ संडीला विजेता गुप्ता आदि ने यात्रा में शामिल साधु-संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

वही मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत व क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने साधू-सन्तो को फल,जलपान, दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया ,रास्ते व पड़ा स्थल पर  परिक्रमार्थियों के लिये भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी विपुल वर्मा के नेतृत्व में स्टाल लगाकर मेले में जरूरतमंदो को दवाएं उपलब्ध कराई गई। सुरक्षा की दृष्टि से कस्बे में दो रिपोर्टिंग चौकी बनाई गई है। मेला पड़ाव स्थल समेत चिन्हित किया गया स्थलों पर बेनीगंज व अतरौली,संडीला कछौना व महिला थाने का फोर्स एवं पीएसी बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहा।

ये भी पढ़ें -विधानसभा में बोले अखिलेश यादव- नहीं है सरकार की Credibility, सुरेश खन्ना ने दिया जवाब  

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव