Breaking News: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव को सुनाई डेढ़ साल की सजा

Breaking News: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव को सुनाई डेढ़ साल की सजा

प्रयागराज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव को 21 साल पुराने एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है और एक लाख जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर साल 2001 का ये मामला प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र का है।

जहां विजमा यादव और उनके तकरीबन 15 समर्थकों पर पुलिस पर पथराव करने ,सड़क जाम करने जैसे कई कृत्यों को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। विजमा यादव इस मामले में दोषी करार दी गयी थी। ये सभी एक हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में हुई हिंसा में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं।     

यह भी पढ़ें:-Breaking News: 21 साल पुराने मामले में सपा विधायक विजमा यादव दोषी करार