'उच्च शिक्षा की राह हुई आसान', मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की घोषणा से भाजयुमो पदाधिकारियों ने जताई खुशी

'उच्च शिक्षा की राह हुई आसान', मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की घोषणा से भाजयुमो पदाधिकारियों ने जताई खुशी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में मुरादाबाद में  सरकारी विश्वविद्यालय की घोषणा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने खुशी मनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आदि का आभार जताया। कहा कि इससे लाखों युवाओं के भविष्य की उच्च शिक्षा की राह आसान होगी। 

भाजयुमो महानगर मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता ने वार्ड-7 के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों व शिक्षण संस्थान के प्रबंधकों को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।  विद्यार्थियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। कोचिंग संस्थानों के प्रबंधक अध्यापकों क्षेत्रीय जनता व विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। टॉपर्स अकेडमी, दीनदयाल नगर के प्रबंधक/मुख्य अध्यापक  विनायक गुप्ता ने कहा कि मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी न होने के कारण अपने विद्यार्थी जीवन में व शिक्षक के रूप में निरन्तर संघर्ष किया।  कभी किसी का डिग्री का मामला रहा हो  हमें बरेली तक जाना पड़ता था। अब मुरादाबाद में सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना होने से  सबको आसानी होगी।

 महानगर मीडिया प्रभारी भाजयुमो अर्चित गुप्ता ने सरकारी विश्वविद्यालय बनने के लिए छह वर्षों से निरंतर संघर्षशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिह, नगर विधायक रितेश गुप्ता आदि जनप्रतिनिधियों का हृदय से धन्यवाद किया। अब मुरादाबाद मंडल व आसपास जिलों के युवा विद्यार्थी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

ये भी पढ़ें : सरकार के सधे कदमों से मुरादाबाद की झोली में आया राजकीय विश्वविद्यालय, जानें इतिहास