बरेली: लल्लू वन के प्रकरण में पीडी ने बीडीओ से मांगी रिपोर्ट

बरेली: लल्लू वन के प्रकरण में पीडी ने बीडीओ से मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में बुजुर्ग लल्लू वन का नाम कैसे कटा, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ को मौके पर जाकर सत्यता जांचने के लिए स्थानीय लोगों के बयान और फोटो प्रमाण समेत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के काशीपुर मजरा बफरी के 70 वर्षीय लल्लू वन प्रधानमंत्री आवास की आस में 8 साल से अफसर व दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उनका नाम पीएम आवास की पात्रता सूची में शामिल था। आरोप है कि सुविधा शुल्क न देने पर अपात्र बताकर उनका नाम सूची से काट दिया गया। डीएम की ओर से जिला कृषि अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में वह पात्र पाए जा चुके हैं। यह रिपोर्ट सीडीओ को भेजी जा चुकी है।

बुधवार को उनके विकास भवन पहुंचने का पता चलने पर पीडी तेजवंत सिंह ने बीडीओ से फोन पर वार्ता कर प्रकरण में जांच के निर्देश दिए। यह भी कहा कि वह भी मौके पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे। वहीं लल्लू वन को आश्वासन दिया गया है कि जांच में यदि वह पात्र मिले तो अपात्र दर्शाने वाले सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: सेटेलाइट से बड़ा बाईपास तक फोरलेन का रास्ता साफ, अगले महीने निर्माण शुरू होने की उम्मीद

 

 

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम