बरेली: हादसे में घायल तीसरे छात्र ने भी तोड़ा दम, हाईस्कूल का पहला पेपर देकर लौट रहे थे घर
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को हाईस्कूल का पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को बस ने टक्कर मार दी थी। बाइक पर सवार तीनों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान दो छात्रों की मौत हो गई। एक छात्र घायल हो गया था, जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप...पति और ससुर को हिरासत में लिया
बीते गुरुवार को थाना शेरगढ़ के गांव पनवड़िया निवासी अनोखे लाल का 29 वर्षीय बेटा चंद्रपाल अपने साथियों अम्बरपुर निवासी पुष्पेंद्र और तफ्सीर हाईस्कूल का फस्ट पेपर देकर लौट रहे थे। इस दौरान पनवड़िया अम्बरपुर पुलिया के पास ब्रह्मदेव के थान के पास जैसे ही तीनों बाइक से पहूंचेत तो उन्हें शाही-शेरगढ़ मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहा मौजूद लोगों ने बस रोक ली और बस चालक की सभी ने जमकर पिटाई लगा दी।
घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने चालक व बस को कब्जे में लेकर घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भेजास, जहां डॉक्टरों ने चन्द्रपाल को मृत घोषित कर दिया। उसी रात तफ्सीर की उपचार के दौरान मौत हो गई। आज उपचार के दौरान पुष्पेंद्र की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पुष्पेंद्र दो भाई बहन थे।
यह भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बरेली कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बोले- हक है लेकर रहेंगे