देवेंद्र फडणवीस ने ‘मोगैंबो’ तंज कसने को लेकर किया पलटवार; कहा- 20 शब्दों का है उद्धव ठाकरे का शब्दकोश

देवेंद्र फडणवीस ने ‘मोगैंबो’ तंज कसने को लेकर किया पलटवार; कहा- 20 शब्दों का है उद्धव ठाकरे का शब्दकोश

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बारे में ‘‘मोगैंबो खुश हुआ’’ टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के पास ‘‘20 शब्दों का शब्दकोश’’ है, जिसका वह इस्तेमाल करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें -BJP ने किया सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन, की पवन खेड़ा को कांग्रेस से हटाने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के इस आरोप पर कि शिवसेना का नाम और चिह्न खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का सौदा किया गया, भाजपा नेता ने कहा कि वह बगैर सोचे-समझे बोलने वाले लोगों को जवाब देने की जरूरत नहीं समझते।

एकनाथ शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए शाह द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे ने बॉलीवुड की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के संवाद ‘‘मोगैंबो खुश हुआ’’ का इस्तेमाल किया था।

इस तंज के बारे में संवाददातओं द्वारा पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहता है, लेकिन हताशा में कुछ भी कहने वालों की बुद्धिमत्ता पर लोगों को दया आती है।

शिवसेना का नाम और निशान हासिल करने के लिए एक सौदा किये जाने संबंधी राउत के आरोप पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मझे बुद्धिहीन लोगों को जवाब क्यों देना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उद्धव जी की बात है, उनके पास करीब 20 शब्दों का एक शब्दकोश है और इन शब्दों का बार-बार इस्तेमाल करते रहते हैं। क्या जवाब देने की कोई जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें डालने वाली महिला गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR