सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें डालने वाली महिला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें डालने वाली महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर एक महिला और उसके भाई की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती, महिला के भाई से उसकी छवि खराब करने का बदला लेना चाहती थी।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : सोनू निगम को धक्का देने के मामले में विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं।" पुलिस ने बताया कि युवती ने दोनों भाई और बहन को परेशान और बदनाम करने के लिए सार्वजनिक मंचों पर उनके भाई के मोबाइल नंबर के साथ अपमानजनक संदेश प्रसारित किए। वहीं, उनके रिश्तेदारों को भी अश्लील संदेश भेजे गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया, "जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन नंबर 19 वर्षीय युवती की मां के नाम पर पंजीकृत था। जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में रहने वाली युवती को शनिवार को पकड़ लिया गया।"

महिला के हवाले से पुलिस ने बताया, वह शिकायतकर्ता के भाई को जानती है और वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालाँकि, उनके भाई ने अज्ञात कारणों से इलाके में उसकी छवि खराब करना शुरू कर दिया था। जिसका बदला लेने के लिए, उसने उस आदमी और उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें बनाई और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए अनुचित टिप्पणियां की।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार ने किया कर्मचारी चयन आयोग को भंग 

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज