बरेली: नाबालिग छात्रा को भगा ले गया पड़ोसी, 10 दिन में भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस

बरेली: नाबालिग छात्रा को भगा ले गया पड़ोसी, 10 दिन में भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस

बरेली अमृत विचार। बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को पड़ोस में रहने वाला युवक अपने साथ भगाकर ले गया। छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस छात्रा का सुराग नहीं लगा सकी है।

वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिल जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की है। दरअसल, मामला बारादरी थाना क्षेत्र में गौसाई गौंटिया जोगी नवादा का है। छात्रा के परिजनों के मुताबिक 11 फरवरी की रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाला पंकज श्रीवास्तव घर में घुस आया और बहला फुसला कर उनकी 14 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गया।

वहीं जब तड़के छात्रा के पिता कन्हई लाल की आंख खुली तो बेटी घर में नहीं थी। उसके बाद परिवार के लोग पड़ोस में पंकज श्रीवास्तव घर पहुंचे तो उसका पूरा परिवार फरार था। जिस पर छात्रा के पिता ने युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन 10 दिन में भी पुलिस छात्रा को तलाश नहीं कर सकी है।

छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा भी था, लेकिन आरोपियों से साठगांठ करके दोनों को छोड़ दिय और कोई कार्रवाई भी नहीं की। वहीं आज अनहोनी की आशंका के चलते एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बेटी को ढूंढने की एसएसपी से गुहार लगाई है

ये भी पढ़ें : बरेली: पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, एक गिरफ्तार