रामनगरी में नौ गजी मजार पर बरसे हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द के फूल

अयोध्या कोतवाली के पीछे स्थित हजरत नूह (अ.स.) पर उर्स का हुआ समापन

रामनगरी में नौ गजी मजार पर बरसे हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द के फूल

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में अयोध्या कोतवाली के पीछे स्थित हजरत नूह (अ.स.) की मजार पर उर्स का सोमवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय उर्स में मजार पर अकीदत के साथ हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द के फूल बरसे। उर्स में सैकड़ों लोगों ने शरीक होकर दुआएं मांगी। 

कुल शरीफ व कुरआन ख्वानी से उर्स की शुरूआत 18 फरवरी को हुई।  दूसरे दिन उलमाओं की तकरीर हुई व मुशायरे में शायरों ने नातिया कलाम पेश किए। सोमवार को अंतिम दिन  कव्वाली के साथ गागर और चादरपोशी का कार्यक्रम हुआ। यह चादर नवगजी मजार से निकल कर प्रमोदवन ,श्रृंगार हाट, राजसदन एवं हनुमानगढ़ी होते हुए मजार पर वापस पहुंची जिसमें महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।

कार्यक्रम में हाजी सईद अहमद, हाजी खालिददीन, हाजी सलीम, मो. कलीम सिद्दीकी ,वसीम सिद्दीकी, मो. इम्तियाज, नफीस अहमद खान ,मो. रजा,  सुल्तान अंसारी,सैफ खान, सोहेब खान, महताब अहमद, शिब्बू , इमरान अंसारी व आजम कादरी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या से चार को मिली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जगह, दो हुए बाहर

ताजा समाचार