इस गांव में दिव्यांग शख्स को ड्रोन से पहुंचाई गई सरकारी पेंशन, ग्रामीणों ने जताई खुशी

इस गांव में दिव्यांग शख्स को ड्रोन से पहुंचाई गई सरकारी पेंशन, ग्रामीणों ने जताई खुशी

नुआपाड़ा। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक दूरस्थ गांव में रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति हेताराम सतनामी को अपनी सरकारी पेंशन लेने के लिए घने जंगल से हर महीने दो किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। हालांकि, इस महीने उन्हें इस मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि एक ड्रोन पेंशन लेकर आया और भलेश्वर पंचायत क्षेत्र के भुटकपाड़ा गांव में उनके घर पहुंचाकर चला गया। 

राज्य की मधु बाबू पेंशन योजना के लाभार्थी सतनामी ने मुस्कुराते हुए कहा, "सरपंच ने ड्रोन की मदद से पैसे भेजे। यह मेरे लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि पंचायत कार्यालय गांव से दो किलोमीटर दूर है, जो घने जंगल से घिरा हुआ है।" सरपंच सरोज अग्रवाल ने कहा कि सतनामी की आपबीती जानने के बाद उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से एक ड्रोन खरीदा। 

अग्रवाल ने कहा, "हमारे पंचायत क्षेत्र में, जंगल में स्थित एक गांव भुटकपाड़ा है। दिव्यांग व्यक्ति हेताराम सतनामी उस गांव में रहते हैं। वह जन्म के बाद से चल-फिर नहीं सकते।" सरपंच ने कहा, "मैंने उन्हें राज्य योजना के तहत पेंशन के लिए नामांकित किया। मैंने देखा है कि कैसे दूसरे देशों में ड्रोन के माध्यम से चीजें भेजी जाती हैं। इसलिए मैंने ड्रोन खरीदा और उन्हें पेंशन पहुंचाई।" 

ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली-6’ खाद्य महोत्सव : फिर से चखें पुरानी दिल्ली का जायका

ताजा समाचार

UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड