बरेली : देवरनियां पुलिस पर लगा गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष को लात-घूंसों से पीटने का आरोप

बरेली : देवरनियां पुलिस पर लगा गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष को लात-घूंसों से पीटने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। गोकशी व खनन रोक पाने मे नाकाम साबित हो रही कोतवाली देवरनियां पुलिस पर एक बार फिर गोकशी को छुपाकर अवशेष दबाने के आरोप लगे हैं। दबे अवशेषों को उखाड़कर जांच की मांग करने मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद व पुलिस मे कहासुनी हो गई। इस बीच पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष समेत दो कार्यकर्ताओं को लात-घूंसों से पिटाई कर थाने ले आई। विरोध में कोतवाली में छह घंटे तक हंगामा चलता रहा। सीओ को भी घंटों झूझना पड़ा। गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के साधु योगी सरोजनाथ भी पहुंचे। मारपीट के आरोपी इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग मानने के बाद मामला शांत हुआ।

मामला रविवार का है। कोतवाली देवरनियां इलाके के बरेली-नैनीताल फोरलेन किनारे स्थित सेमीखेडा एचपी पेट्रोल पंप के सामने जनीन मे देवरनियां पुलिस द्वारा गुपचुप तरह से दबाए गए गोवंशीय पशु के अवशेष उखड़वाकर उसे जांच की मांग को लेकर गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची देवरनियां पुलिस ने दबे अवशेष को तीन माह पूर्व एक्सीडेंट में मरे जानवर के अवशेष बताकर उखाड़ने से मना कर दिया।

इस पर मौके पर जमा गोरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं मे तकरार हो गई। आरोप है कि जिद पर अड़े गोरक्षा परिषद के लोगों पर   इंस्पेक्टर देवरनियां इंद्र कुमार व उनकी पुलिस टीम‌ अगबबुला हो‌ गए। आरोप है कि इंस्पेक्टर इंद्र कुमार समेत थाने के चार दरोगा महिपाल सिंह, मुनेद्र पाल, विकास यादव, आशोक कुमार व दो  सिपाहियों ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार व गोरक्षा परिषद के कार्यकर्ता ताहिर, ललित कुमार को लात-घूंसों से मारपीट कर जबरन थाने ले आए। 

बाद में गोरक्षा परिषद के पदाधिकारी भी थाने आ गए और आरोपी इंस्पेक्टर व आरोपी दरोगा व सिपाहियों को‌ सस्पेंड कर मुकदमा लिखने की  मांग को लेकर विपिन गंगवार व कार्यकर्ता कोतवाली में ही जमे रहे। मामला बढ़ता देख सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह भी थाने आ गए। उन्होंने भी विपिन गंगवार को मनाने मे लगे रहे। मगर विपिन गंगवार आरोपी इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पूरी होने तक थाने से न जाने पर अड़े रहे।‌ कई घंटे तक सीओ भी मामले को शांत कराने मे लगे रहे।

करीब छह घंटे के बाद रात सात बजे गुरु गोरथनाथ मंदिर गोरखपुर के साधु योगी सरोजनाथ देवरनियां कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ से कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी इंस्पेक्टर,दरोगा और सिपाही को हटाने की मांग की।

इस बाबत गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार द्वारा सीओ को दिए गए पत्र मे मारपीट करने वाले इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार, एस एस आई महिपाल सिंह, एस आई मुनेन्द्र पाल, विकास यादव, आशोक कुमार, व दो सिपाही  पर रिपोर्ट दर्ज कर यहां से हटाने की मांग की गयी। सीओ ने दिये गये पत्र पर रिपोर्ट लगाकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

इस दौरान अखिल भारतीय गोरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार, जिला अध्यक्ष विमल गंगवार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजपा नेता भुवनेश गंगवार, जिला मन्त्री नरेन्द्र कुमार, प्रेमप्रकाश, दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल राऊफ,पवन, ऋषि कुमार, हरेंद्र, राजीव, वीरेन्द्र पटेल, राम अवतार दिवाकर, राजीव दिवाकर, पप्पू, गिरीष पाल, ओपी,राजू,देवेन्द्र, सुनील आदि गोरक्षा परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विपिन गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, गोरक्षा परिषद) ने कहा, गुपचुप तरह से दबाये गये गोवंशीय अवशेष उखडवाना की मांग पर मेरे साथ इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों ने मारपीट की,मेरे कयी जगह चोटे आई हैं। दोषी पुलिस कर्मियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है,तो आंदोलन होगा।

डॉ. (तेजवीर सिंह, सीओ बहेड़ी),  गोरक्षा परिषद की तरफ से पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली : 300 बेड अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में जांच कराने आए मरीज परेशान

ताजा समाचार

संभल : चंदौसी में प्राचीन बावड़ी की जद में आया मकान, 24 घंटे का नोटिस देकर करवाया खाली...जानिए क्या बोले DM?
कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 36 मजदूर दबे...6 को निकाला गया
Bareilly: संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, डॉ अरुण कुमार बोले- सीएम से करेंगे बात
Moradabad News | मुरादाबाद में फिर भयानक हादसा, ऐसे टकराई कार.. एक की मौत, दो घायल
Budaun News: बदायूं में सोते वक्त महिला और पांच साल की नातिन की सिर कूचकर हत्या
अयोध्या: राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु...CM योगी ने किया रामलला का अभिषेक