वीरत्व एवं शौर्य से भरा जीवन था सम्राट जयचंद का : कात्यायन
राजा जयचंद्र स्मृति समारोह में वक्ता बोले-गद्दार नहीं शूरवीर था हमारा सम्राट

अमृत विचार, कन्नौज। वीरत्व एवं शौर्य से भरा जीवन था जयचंद का। यह बात यहां कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वावधान में कन्नौज किले के सम्मुख आयोजित जयचंद स्मृति समारोह में वक्ताओं ने कही। कहा कि हमारा राजा शूरवीर था, गद्दार नहीं। इस मौके पर हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार सुशील राकेश द्वारा रचित ‘सम्राट जयचंद’ (महाकाव्य) एवं ‘सम्राट जयचंद’ (गद्य) दो पुस्तकों का मंचासीन अतिथियों ने विमोचन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की ओर से सभी का माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कात्यायन ने जयचंद को वीर सम्राट बताते हुए कहा कि तमाम इतिहासकारों की पुस्तकें पढ़ीं, किंतु कहीं पर भी नहीं लिखा कि कन्नौज के राजा जयचंद ने गद्दारी की। विशिष्ट अतिथि डॉ. लाल चन्द्र शर्मा ने कहा कि जयचंद को किसी भी इतिहासकार ने गद्दार नहीं कहा है, सिर्फ अफ़वाह है। महाराज जयचन्द का संपूर्ण जीवन वीरत्व व पराक्रम से भरा रहा है । कायमगंज से विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे कन्नौजी बोली के वरिष्ठ कवि डॉ. पवन बाथम ने कन्नौजी बोली का भावपूर्ण गीत पढ़ा।
समारोह के आयोजक नबाब सिंह ने कहा कि 18 वर्ष पहले जो प्रयास किया वह रंग लाने लगा है। मीडिया से लेकर प्रबुद्ध वर्ग तक महाराजा जयचंद की महत्ता स्वीकारने लगा है। गर्व है कि मैं महाराजा जयचंद की भूमि पर जन्मा।
तिर्वा से पधारे राकेश यादव, डॉ. आर. एन. मिश्रा व उज्जवल मिश्रा ने भी विचार रखे। आल्हा गायक संग्राम सिंह व अन्य कलाकारों ने आल्हा तो नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गायन व नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील राकेश शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में उच्च शिक्षा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामेन्द्र बाबू चतुर्वेदी, जिया अकादमी के निदेशक तौकीर जिया एवं चौधरी चंदन सिंह पी.जी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत दुबे रहे।
कार्यक्रम में चौधरी चन्दन सिंह पी.जी.कॉलेज की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, आलोक मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीर पाल सिंह ''''नीलू'''', राजेन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर्दा इन्द्रेश यादव, दीन दयाल राजकीय मॉडल माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव मोहन सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, सुशील भारद्वाज, अमित मिश्रा, डॉ. श्याम बाजपेई, नन्हू खाँ, संजू कटियार, रामवीर कठेरिया आदि रहे।
यह भी पढ़ें : खबर का असर : यूपी बोर्ड की कापियां बाइक से संकलन केंद्र पहुंचाने पर डीएम सख्त