Up Board Exam 2023: पहले ही दिन 5,176 विद्यार्थियों ने किया परीक्षा से किनारा
डीएम ने भी कंट्रोल रूम व केंद्रों का निरीक्षण
.jpg)
अमृत विचार, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। जिले के 132 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में 5,176 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया। छापेमारी को निकले सभी उड़ाकादलों को एक भी नकलची हाथ नहीं लगे। डीएम रवीश गुप्ता ने भी कंट्रोल रूम समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली सुबह आठ से सवा 11 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षार्थी सात बजे तक ही केंद्रों पर पहुंच गए। विद्यालयों के गेट व मुख्य सूचना पट पर क्लासवाइज लगाई गई सूचना के अनुसार सभी अपने-अपने कक्षों में जाकर बैठ गए। इसके पहले गेटों पर सघन तलाशी ली गई। डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 46,078 में 2,758 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। 43,320 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
जबकि, इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान के पेपर में 136 में 133 परीक्षार्थी शामिल हुए। तीन लोग अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में केवल इंटरमीडिएट के हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा दो से सवा पांच बजे तक आयोजित की गई। इसमें पंजीकृत 37,252 विद्यार्थियों में 34937 उपस्थित रहे। जबकि, 2415 छात्र-छात्राएं अनुस्थित रहे।
डीआईओएस एसके सिंह ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई हैं। सभी सचल दल निकले थे। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया है।
डीएम ने किया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में स्थापित मानिटरिंग-सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मानिटरिंग-सेल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों को मानिटरिंग सेल के माध्यम से जोड़कर लाइव निरीक्षण किया जाय। जिलाधिकारी को मानिटरिंग सेल के नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा को नकल विहीन कराने तथा परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबन्ध किये गये हैं।
मजिस्ट्रेटों ने लगातार की निगरानी
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के 23 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तय समय से पहले ही आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। सचल दल भी परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटे पहले सक्रिय हो गया। यूपी बोर्ड ने जयसिंहपुर तहसील जोन को कुल चार सेक्टरों में बांटा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार जयसिंहपुर हृदयराम तिवारी, नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव, बीडीओ मोतिगरपुर संतोष कुमार गौतम और बीडीओ जयसिंहपुर संतोष कुमार लगातार निगरानी करते रहे। सभी जोनल मजिस्ट्रेट भी सुबह से ही निगरानी में लगे रहे। मजिस्ट्रेटों ने स्ट्रांग रूम खुलने के समय व प्रश्नपत्रों के पैकेट खोलने पर विशेष निगाह रखी। जिला कंट्रोल रूम से लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी होती रही। रानी महेंद्र कुमारी सरदार वल्लभभाई इंटर कॉलेज दियरा हाईस्कूल की पहली पाली की परीक्षा में 499 परीक्षाओं के सापेक्ष 451 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ में महंत राजूदास ने पुलिस कमिश्नर को दी स्वामी प्रसाद के खिलाफ शिकायत