Pathaan Box office Collection : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का नया रिकॉर्ड, 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है...इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन सप्ताह पूरे कर लिए हैं

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई है। पठान के जरिए शाहरुख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन सप्ताह पूरे कर लिए हैं।
https://www.instagram.com/p/Cn083HhoFL2/?hl=en
फिल्म 'पठान' भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। पठान भारत में नेट 500 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
https://www.instagram.com/p/CocPra7NM8Q/?hl=en
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम ही दूर है।
ये भी पढ़ें : ओटीटी पर डेब्यू करेंगे Dharmendra, शेयर किया 'Taj Divided By Blood से अपना फर्स्ट लुक