ओटीटी पर डेब्यू करेंगे Dharmendra, शेयर किया 'Taj Divided By Blood से अपना फर्स्ट लुक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने अपनी आने वाली वेबसीरीज ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। धर्मेंद्र जी 5 की वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने नए लुक की फोटो शेयर करते हुए, फैंस को सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया।
Friends, i am playing Shaikh Slim Chishti ….a sufi saint, in film Taaj. A small but an important role………need your good wishes 🙏 pic.twitter.com/IQpAoaS67y
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 15, 2023
पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, मैं शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जो कि एक सूफी संत थे। सीरीज में मेरा रोल बेहद छोटा है, लेकिन वह इंपॉर्टेंट है। इस किरदार के लिए मुझे आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।’ इस सीरीज में धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, नसीरुद्दीन शाह, आशिमा गुलाटी, शुभम कुमार मेहरा, ताहा शाह और संध्या मृदुल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
सीरीज की कहानी मुगल शासन काल की है, जब अकबर अपनी विरासत के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी का चुनाव कर रहे थे। सीरीज अकबर के शासन के दौर की कला, कविता, क्रूरता और वास्तुकला के बारे में बताती नजर आएगी।
ये भी पढ़ें:- Video: कार्तिक आर्यन की फिल्म Shehzada का टाइटल ट्रैक रिलीज