Jio True 5G मध्य प्रदेश के रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में लॉन्च

Jio True 5G मध्य प्रदेश के रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में लॉन्च

मुंबई। रिलायंस जियो ने मध्य प्रदेश के चार शहरों रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा में जियो ट्रू5जी सेवा लॉन्च करने का ऐलान किया है। जियो इन चारों शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के नौ शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। इससे पहले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है। कल से शुरु हुई इस सेवा से रतलाम, रीवा, सागर और छिंदवाड़ा के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। 

जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में एक जीबीपीएस प्लस की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। लॉन्च के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के नौ शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च होने से क्षेत्र के लोगों को मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म, एसएमई, ई गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग और आईटी सेक्टर में अनंत अवसर मिलेंगे। इसके लिए जियो कंपनी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सरकार और मध्यप्रदेश प्रशासन की टीम का आभार भी व्यक्त किया। अब तक देश के 257 शहरों और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 18 शहरों में जियो ट्रू 5जी की सेवा शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या