बांदा: मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना, 17 फरवरी को करेंगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

अमृत विचार, बांदा। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगामी 17 फरवरी को जनपद आगमन की संभावना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। मुख्यमंत्री की अगवानी के लिये तैयारियों में एकाएक तेजी आ गई है। वे यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। चौराहे के इर्द-गिर्द दो फुलवारी और सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किये जा रहे हैं। मात्र 72 घंटे का समय शेष होने के कारण प्रशासन रात-दिन इस जुगत में लगा है कि सीएम के सामने कोई कमी न उजागर हो सके।
जनपद में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त आरपी सिंह, डीआईजी विपिन कुमार मिश्र, डीएम दीपा रंजन, एसपी अभिनंदन, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी,एसडीएम सुरभि शर्मा आदि ने कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर उन्हे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए । महाराणा प्रताप चौक में नई प्रतिमा स्थापित करवाने के साथ प्रशासन इस चौराहे का चौड़ीकरण करवाने के बाद प्रकाश के लिये पर्याप्त लाइटिंग का भी प्रबंध करवा चुका है।
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप चौराहे को आदर्श चौराहा बनाने के लिये यहां दो सेल्फी प्वाइंट भी तैयार करवाये जा रहे हैं। पहला सेल्फी प्वाइंट डीआईजी आवास और महाराणा प्रताप चौराहा के बीच बनवाया जा रहा है, जिसके निर्माण का जिम्मा बांदा विकास प्राधिकरण ने संभाल रखा है।
यहां एक छोटी फुलवारी तैयार करने की योजना है, जहां दो स्लोगन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘आई लव-बांदा’ भी लिखवाया जायेगा, ताकि सरकार की योजनाओं का भी प्रचार हो सके। दूसरा सेल्फी प्वांइट महाराणा प्रताप के दूसरी ओर उस स्थान पर तैयार करवाया जा रहा है, जहां पहले समाजवादी पार्टी का कार्यालय था।
इस सेल्फी प्वाइंट पर स्लोगन ‘स्वच्छ बांदा-सुंदर बांदा’ लिखवाया जायेगा। इन सेल्फी प्वाइंट पर प्रकाश की भी व्यवस्था करवाई जायेगी। साथ ही यहां महात्मा गांधी का प्रतीक चिन्ह उनका ऐनक भी तैयार करवाया जा रहा है, ताकि यहां आने वालों को प्रेरणा मिल सके। इसके साथ ही चौराहे का चौड़ीकरण करने को इंटर लॉकिंग टाइल्स भी लगवाई जा रही हैं।
जीआईसी मैदान में उतरेगा उड़नखटोला
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पहली बार जीआईसी मैदान में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि वे हैलीपैड में उतरने के बाद पुलिस लाइन में लंच लेने के बाद महाराणा प्रताप चौराहा में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन करने कालिंजर जा सकते हैं। इसके लिये कालिंजर में भी हैलीपैड तैयार किया जा रहा है। रंगाई-पुताई के लिये कई मजदूर लगाये गये हैं। साफ-सफाई के लिये दर्जनों सफाई कर्मचारी लगाये गये हैं।
यह भी पढ़ें:-Godavari Express Train Derails : तेलंगाना में गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री सुरक्षित