लखीमपुर-खीरी: जमीन के विवाद में चाचा ने भतीजे की तलवार से काटी गर्दन, थाने में किया सरेंडर
पलिया कलां-खीरी, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला सिंगहिया में जमीन को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे की गर्दन पर तलवार मार कर हत्या कर दी। वहीं भाई को भी घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसने दो वर्ष के छोटे भतीजे को भी जमीन पर उठाकर पटक दिया, जिसे भी गंभीर चोटें आईं हैं। हत्या करने के बाद आरोपी चाचा ने थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। घटना के बाद आरोपी चाचा थाना पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के मोहल्ला सिंगहिया निवासी अजीजुर्रहमान और अब्दुल रहीम दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच पुश्तैनी प्लाट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे फिर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उनमें नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इससे भड़का छोटा भाई अजीजुर्रहमान घर में घुस गया और तलवार लाकर बड़े भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया। यह देख वहां चीख पुकार मच गई। इसी बीच पिता अब्दुल रहीम को बचाने 17 वर्षीय पुत्र इरफान पहुंचा। इब्राहीम ने उसकी गर्दन पर तलवार से प्रहार कर दिया, जिससे गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
हमलावर अजीजुर्रहमान ने दो वर्षीय भतीजे जीशान को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। इरफान की मौत से घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन कोई पास जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। इधर घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अजीजुर्रहमान तलवार लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तड़प रहे घायल अब्दुल रहीम को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर अजीजुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पीके मिश्रा ने बताया कि दोनों भाईयों में प्लाट की दस फुट जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने एक बार दोनों में समझौता भी करा दिया था, लेकिन दोनों उस पर अमल नहीं कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: एसडीएम के सामने दुष्कर्म पीड़िता ने थाना परिसर में खाया जहर, हालत बिगड़ी