हल्द्वानी: पटवारी परीक्षा देकर घर वापसी के लिए बस न मिलने से अभ्यर्थी परेशान
पिथौरागढ़ जाने वाले अभ्यर्थी सुबह 7 से 12 बजे तक करते रहे बस का इंतजार

अभ्यर्थियों की रोडवेज प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर नाराजगी
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने पटवारी और लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निशुल्क परीक्षास्थल तक जाने और वापस लाने के लिए बसों का इंतजाम किया था लेकिन सोमवार को पिथौरागढ़ से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी सुबह से ही बस अड्डे पर बस के इंतजार में खड़े थे। पिथौरागढ़ रुट की एक भी बस न मिलने पर अभ्यर्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने बस की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया और विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को शांत किया।
इन अभ्यर्थियों के समर्थन में यूथ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव जायसवाल आए और रोडवेज प्रशासन से बस न होने को लेकर सवाल किया तो प्रशासन ने आधे घंटे में बस की व्यवस्था करने की बात कही।पिथौरागढ़ के एक अभ्यर्थी ने कहा कि वह सुबह 7 बजे से बस के इंतजार में रोडवेज स्टेशन पर खड़ा है लेकिन पिथौरागढ़ रुट की कोई भी बस नहीं मिली। इसके अलावा पिथौरागढ़ के ही एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि बस नहीं होने को लेकर रोडवेज प्रशासन को शिकायत की लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। पिथौरागढ़ जाने वाले अभ्यर्थियों के विरोध करने पर रोडवेज संचालन कर्मचारी ने एक अभ्यर्थी को रोडवेज चालक का नंबर देकर फोन करने को कहा जिसके बाद अभ्यर्थी के फोन करने और सुबह से बस के इंतजार में थके होने की बात की जिस पर चालक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि सरकार के निशुल्क रोडवेज यात्रा के आदेश के बाद भी पंतनगर से परीक्षा देकर वापस आते समय बस में चढ़ने के लिए बस को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी।