हरदोई में हर्ष फायरिंग से हुआ हादसा, तिलक समारोह में गोली लगने से युवक घायल  

पुलिस ने दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की पड़ताल

हरदोई में हर्ष फायरिंग से हुआ हादसा, तिलक समारोह में गोली लगने से युवक घायल  

हरदोई, अमृत विचार। तिलक समारोह के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे तिलक में शामिल होने आया युवक गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फायरिंग करने वाला फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया गया है कि रविवार को लोनार थाने के भुड़िया गांव निवासी श्यामवीर सिंह के यहां तिलक समारोह था। जिसमें सभी नाते-रिश्तेदार खुशी-खुशी शामिल थे। बताते हैं कि तिलक चढ़ने के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई नितेश ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे वहां शामिल होने आया बेहटा गोकुल निवासी आशीष सिंह गोली लगने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।इसका पता होते ही खुशियों के बीच कोहराम मच गया।

इसका पता होते ही वहां पहुंचे इंस्पेक्टर (रिज़र्व) इफ्तिखार हुसैन ने गोली लगने से ज़ख्मी आशीष सिंह को बावन सीएचसी पहुंचवाया। जहां के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। उधर हर्ष फायरिंग करने वाला नितेश अपने घर से फरार है।इस बारे में इंस्पेक्टर (रिज़र्व) श्री हुसैन ने बताया है कि दी गई तहरीर पर धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -Breaking News: हरदोई में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर एक व्यक्ति ने किया सुसाइड

 

ताजा समाचार