लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में सर्जरी के बाद लौटे स्वदेश 

लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में सर्जरी के बाद लौटे स्वदेश 

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में पिछले साल दिसंबर में गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटे। राजद अध्यक्ष बीमार थे और सिंगापुर में इलाज करवाने गए थे।

वह शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचे और उन्हें लेने उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती आईं, जो स्वयं राज्यसभा की सदस्य हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों तक मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे। इससे पहले लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को गुर्दा दान किया था। अपने पिता की स्वदेश वापसी पर रोहिणी ने भावुक संदेश ट्विटर पर साझा किया।

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों को देश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए: तेजस्वी यादव

ताजा समाचार