शाहजहांपुर: शिवरात्रि और होली पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट, आईजी ने किया पैदल मार्च

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली परिक्षेत्र बरेली के पुलिस महानिरीक्षक डा राकेश सिंह ने शिवरात्रि एवं होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और बदमाशों को टाप-10 में शामिल करने व गैंगस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिए। इधर उन्होंने सेहरामऊ दक्षिणी थाने का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। शाम को शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे, महिला समेत तीन की मौत
पुलिस महानिरीक्षक डा राकेश सिंह दोपहर बाद सेहरामऊ दक्षिणी थाने पर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय व हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों को देखा। अपराध रजिस्टर और विवेचना रजिस्टर देखने के बाद निर्देश दिए कि विवेचनाओं का सयम से निस्तारण करें। महिल हेल्प डेस्क में महिला संबंधी शिकायतों को रजिस्टर में देखा और महिला सिपाही से पूछा कि कितनी शिकायतों का निस्तारण हो गया है।
आईजी ने शस्त्रों और कारतूस का मिलान रजिस्टर से कराया और समय-समय पर असलहों की सफाई होनी चाहिए। थाने का निरीक्षण करने के बाद आईजी पुलिस लाइन सभागार पहुंचे। उन्होंन पुलिस अधिकारियों, सीओ व थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि और होली का त्योहार है। होली के पर्व को लेकर पहले से तैयारी कर ले। किसी नए स्थान पर होलिका नहीं रखी जाए और अराजक तत्वों को पाबंद किया जाए। लाट साहब के जुलूस को लेकर पहले से रूट का भ्रमण कर ले। शिवरात्रि के पर्व पर सभी मंदिरों में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगायी जाए। साथ ही सिविल ड्रेस में कर्मचारियों की ड्यूटी रहनी चाहिए।
आईजी ने कहा कि बदमाशों को टाप-10 की सूची में शामिल करके गैंगस्टर की कार्यवाही करें। हत्या और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किया जाए, थाना परिसर को स्वच्छ रखा जाए, गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, साइबर क्राइम के लिए लोगों को जागरुक किया जाए। इधरआईजी से पहले एसपी ने भी क्राइम मीटिंग ली थी। अपराध गोष्ठी में एसपी, एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण, सीओ, थाना प्रभारी मौजूद रहे।
शाम को निकले शहर की सड़कों पर
शाम हो बरेली परिक्षेत्र बरेली पुलिस महानिरीक्षक डा राकेश सिंह ने सदर बाजार थाना से सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर तक पैदल मार्च किया था। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि दुकान के बाहर सामान पटरी पर न रखे, जिससे जाम की स्थिति न बने और लोगों को निकलने में परेशानी न हो। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शिवरात्रि व होली का पर्व भाईचारे से मनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार पहिया वाहन सड़क पर नही खड़े होने चाहिए।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: स्कूलों में फाइलेरिया की दवा खाने से 149 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप