तकनीकी में देश अब कंज्यूमर नहीं, प्रोड्यूसर है : राजीव चंद्रशेखर

तकनीकी में देश अब कंज्यूमर नहीं, प्रोड्यूसर है : राजीव चंद्रशेखर

अमृत विचार,लखनऊ। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि तकनीक में अब देश कंज्यूमर नहीं, प्रोड्यूसर हो गया है। केंद्रीय मंत्री शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डाटा सेंटर को लेकर आयोजित विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले कंपनियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु व महाराष्ट्र में निवेश करना चाहती थीं, उन्हें लगता था कि वहां टेक्नोक्रेट और जमीन आसानी से मिल सकती है, लेकिन आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र और डाटा सेंटर के होने वाले प्रस्तावित निर्माण से अब उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश आईटी सेक्टर में कार्य कर रहा है, इससे यह निश्चित है कि प्रोड्यूसर इंडिया का ग्रोथ इंजन भी उत्तर प्रदेश बनेगा। सत्र को प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : देश की जनता ही सब कुछ व्यक्तिगत कुछ भी नहीं : योगी