हरदोई: नशेड़ी दूल्हे का दुल्हन ने तोड़ा गुरुर, फेरे लेने से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात

पिहानी, हरदोई। धूमधड़ाके के साथ बारात आई, द्वारचार हुआ और उसके बाद दूल्हे और बारातियों के नशे में होने से ऐसी बात बिगड़ी कि बन नहीं पाई, नतीजतन दुल्हन ने नशेड़ी दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया और फिर दूल्हे राजा बिन दुल्हन के अपने बारातियों संग बैरंग लौट गए।
मामला कस्बे के मोहल्ला उत्तरी नागर का है। वहां के कमलेश जोशी की बेटी पूजा की शादी लखीमपुर ज़िले के नयागांव जाट थाना पसिगवां के महिपाल जोशी के बेटे आशीष के साथ तय थी। शुक्रवार को कमलेश के दरवाज़े पर बारात पहुंची। बारातियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया, फिर द्वारचार के बाद खाना शुरू कर दिया गया। उसी बीच नशे में चूर एक बाराती ने बवाल करना शुरू कर दिया।
दूल्हा आशीष भी उसकी हां में हां मिलाने लगा। बस वहीं से बात बिगड़ गई। दूल्हा नशे में है, दुल्हन को जब इसका पता चला तो उसने नशेड़ी दूल्हे संग फेरे लेने से साफ इंकार कर दिया।काफी देर तक बिगड़ी बात को बनाने की कसरत होती रही, लेकिन बात नहीं बन सकी। कमलेश ने बारात में 1 लाख 40 हज़ार रुपये का खर्च होना बताया।
जोड़ी गई पंचायत में दूल्हे वालों ने 70 हज़ार रुपये देने का करार किया। उसी बीच उस तरफ से 45 हज़ार रुपये दिए गए और बाकी 25 हज़ार रुपये 25 फरवरी को देने का करारनामा लिखा गया। साथ ही दूल्हा और दुल्हन के घर वालों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने का करार किया।आखिरकार दूल्हे राजा को बिन दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अटक सकता है शिक्षकों का प्रमोशन, अभी तक नहीं हुई सब्जेक्ट मैपिंग