लखनऊ: दरोगा को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग रहा था पांच हजार रुपये

लखनऊ: दरोगा को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग रहा था पांच हजार रुपये

लखनऊ, विधि संवाददाता। पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार दरोगा बृजेश कुमार यादव को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने 22 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 7 फरवरी को झांसी के थाना गरौठा में तैनात इस दरोगा को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। 

विजिलेंस के निरीक्षक ने इस मामले की एफआईआर थाना नवाबाद में दर्ज कराई है। सरकारी वकील केके शुक्ला के मुताबिक इस मामले की शिकायत छोटे लाल निषाद ने दर्ज कराई थी। आरोंप है कि छोटेलाल ने एक आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना दरोगा बृजेश कर रहा था। उसने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व आरोप पत्र दाखिल करने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी।

यह भी पढ़ें:-पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर की जब्त सम्पत्तियां मुक्त करने का High Court ने दिया आदेश