बरेली: श्रमिकों के दो बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में ले सकेंगे प्रवेश
श्रम विभाग नवोदय की तरह सीबीएसई पैटर्न पर संचालित करेगा स्कूल, मंडल के पात्र श्रमिकों के बच्चों के लिए नवाबगंज में खोला गया है स्कूल

बरेली, अमृत विचार : श्रम विभाग में भवन निर्माण कार्य में पंजीकृत श्रमिकों के दो बच्चों को सरकार पढ़ाएगी। सीबीएसई पैटर्न पर इंटर तक बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी उपश्रमायुक्त डा. दिव्य प्रताप सिंह ने दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मिर्गी पसार रहा पांव, नौनिहाल भी चपेट में
उन्होंने बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व अन्य अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना चलाई जा रही है। इ
सके अंतर्गत बोर्ड की एक वर्ष सदस्यता पूर्ण कर चुके पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 2 बच्चे प्रवेश के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम अधकटा नजराना, नवाबगंज, बरेली में अटल आवासीय विद्यालय बन रहा है।
विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, कर्मचारी आवास तथा खेल के मैदान एवं भोजन के लिए मेस की व्यवस्था रहेगी।
स्कूल में कक्षा 6 में 80 बच्चों को होगा प्रवेश: अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड के मानकों के आधार पर संचालित किया जायेगा। स्कूल में कक्षा 6 में 80 बच्चों को प्रवेश कराते हुए शैक्षणिक सत्र में 23-2024 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।
इस विद्यालय में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्र-पुत्रियों को कक्षा छह में प्रवेश के लिए 22 अप्रैल 23 को परीक्षा होगी। आवासीय प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए जनपद बरेली में 32, जनपद बदायूं में 18, जनपद पीलीभीत में 36 तथा शाहजहांपुर में 17 प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले हो जाएं सावधान, अब महीने भर चलेगा छापों का अभियान