हल्द्वानी: 300 से अधिक खनन वाहन हुए सरेंडर, अब क्रशर्स की बिक्री बंद कराने पर जोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी के खनन वाहन स्वामियों ने 108 कुंतल से अधिक के ढुलान और रेट को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वाहनों को सरेंडर कराना शुरू करदिया है। अभी तक 300 से अधिक वाहन सरेंडर हो चुके हैं।
शासन ने 54.25 लाख घनमीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य पूरा करने के लिए वाहनों से अधिकतम 22 घनमीटर की मात्रा को बढ़ा दिया है। इस आदेश के मुताबिक वाहन जितना भी चाहे उतना आरबीएम ले जा सकता है। वहीं क्रशर्स स्वामियों को रेट को लेकर भी वाहन स्वामियों की बात नहीं बन सकी है। वाहन स्वामियों ने 35 रुपये प्रति कुंतल मांगा है जबकि क्रशर्स स्वामी 30 रुपये ही देने को तैयार है ऐसे में टकराव शुरू हो गया है। वाहन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों को आरटीओ दफ्तर में सरेंडर कराना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को 150 से अधिक वाहन सरेंडर किए गए है। अभी तक 300 से अधिक वाहन सरेंडर हो चुके हैं। वाहन स्वामियों ने यह भी फैसला लिया है कि क्रशर्स स्वामियों की बिक्री बंद कराने और क्रशर्स में अवैध ढंग से खोदे गए गड्ढों में धरना दिया जाएगा।
गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि सभी वाहन स्वामियों से वाहनों से सरेंडर कराने की अपील की गई है। क्रशर्स के गड्ढों में धरना दिया जाएगा। जो स्टोन क्रशर्स स्वामी अवैध ढंग से उपखनिज की खरीद कर रहे हैं उनके खिलाफ भी प्रदर्शन के साथ ही खरीद-फरोख्त बंद कराई जाएगी। जब तक 35 रुपये का रेट और 108 कुंतल का वजन सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आरबीएम की रॉयल्टी पर ले आया रेता !
हल्द्वानी। वन विभाग ने बरेली रोड स्थित एक स्टोन क्रशर्स में रेता पड़ा मिला है। वहीं आंवला चौकी गेट की एक गाड़ी भी मौके पर मिली है हालांकि वाहन में रेता नहीं मिला है। ऐसे में वन विभाग ने आंवला चौकी गेट प्रभारी, गाड़ी मालिक, स्टोन क्रशर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही रेता लाने की पुष्टि करने के लिए गेट व क्रशर में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।
गौला रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि क्रशर से रेता पकड़ा है, शिकायत है कि आरबीएम की रॉयल्टी पर रेता लाया गया है। इसकी जानकारी डीएफओ व डीएलएम को दे दी गई है। गेट प्रभारी, गाड़ी स्वामी, क्रशर संचालक को भी नोटिस जारी किया गया है।