नोएडा की तर्ज पर विकसित करेंगे बाराबंकी: जितिन प्रसाद

लोक निर्माण विभाग के कार्यों में बाराबंकी को मिलेगी प्राथमिकता

नोएडा की तर्ज पर विकसित करेंगे बाराबंकी: जितिन प्रसाद

अमृत विचार, बाराबंकी। प्रदेश के लोक निर्माण ओर जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वह बाराबंकी को नोएडा की तर्ज पर विकसित करेंगे। जिले का इस तरह विकास होगा कि लोगों को आभास भी नहीं होगा कि वह बाराबंकी में है या फिर लखनऊ में। लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता लाई जाएगी।

नगरपालिका के सभागार में बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट दूरदर्शी समावेशी एवं सबके हितों का ध्यान रखने वाला है। इस बजट से आम आदमी को फायदा होगा। विकास के नए द्वार खुलेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। देश और प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा। पिछली सरकारों ने सिर्फ चीनी और फ्लोर मिल दिए वर्तमान सरकार में उत्तर प्रदेश इकोनामिक ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। यूपी हर फील्ड में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

कार्यकर्ताओं के साथ बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार जब वे तो अधिकारियों के साथ चर्चा करने से पूर्व कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से फीडबैक लेंगे। जिले में ऐसी व्यवस्था देंगे जिसकी यहां के लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी। गांव से लेकर मजरों तक सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर नोएडा की तर्ज पर तैयार होगा। लखनऊ और संतृप्त हो चुका है। यहां जमीने भी हैं और लोग भी। बस यहां काम करने की जरूरत है।

इसके पूर्व उनके यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक दिनेश रावत एमएलसी अंगद सिंह, पार्टी नेता विजय आनंद बाजपेई, अजय गुरु, आदित्य सिंह आदि भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :- बलिया: फीस जमा न करने पर कक्षा में छात्र को किया प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज