लखीमपुर-खीरी: तांत्रिक ने गर्म लोहे के चिमटे से महिला का जलाया शरीर, पुलिस ने हिरासत में लिया
निघासन-खीरी, अमृतविचार। आज के दौर में तंत्र मंत्र का प्रचलन अधिक हो गया लोग अंधविश्वास में उलझते ही जा रहे है। हालांकि पुलिस इसे रोकने के प्रयास करती है। लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास पर भरोसा अधिक करके अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे है। निघासन क्षेत्र में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले तांत्रिकों का ढोंग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: खंभारखेड़ा चीनी मिल को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजा साढ़े नौ लाख का नोटिस
ऐसा ही एक मामाला इलाके के खैराहनी गांव से सामने आया है। जहां पर तांत्रिक ने एक महिला पर अपनी तंत्र का विद्या का प्रयोग कर उसके शरीर को गर्म चिमटे से जला दिया। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। पीड़िता सविता देवी ने बताया कि वह शारीरिक रूप से परेशान थी। परिजनों को आशंका हुई कि बीमारी नही बल्कि भूत बाधा है। जिस पर लोगों की सलाह पर गांव के ही तांत्रिक सुरेश कुमार लोधी को दिखाया उसने भूत बाधा बताते हुए लोहे का चिमटा आग में गर्म करके महिला के दोनो पैर व हाथों को जला दिया। इसके अलावा उसने सिर से बाल भी काट दिए।
उसके ढोंग से परेशान होकर महिला बदहवास हो गई। हालत गंभीर होते ही परिजन 5 फरवरी को निघासन सीएचसी लेकर पहुँचे। जहां से उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है करीब चार पांच दिन पहले की घटना है। एक अभियुक्त को पकड़ कर लाया गया है पूंछतांछ चल रही है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ...अतिक्रमण नहीं टूट गये व्यापारियों के हौसले, लखीमपुर खीरी में गरजी JCB तो छूटे पसीने