काशीपुरः खनन पट्टे को लेकर लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। खनन पट्टे को लेकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विजय नगर नई बस्ती निवासी गगन कंबोज ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में जाकिर नगर दक्षिण दिल्ली निवासी मुन्ने खां से एक रिवर ट्रेनिंग/खनन पट्टा हरिद्वार के ग्राम रायपुर रायघटी परगना ज्वालापुर क्षेत्र में खनन कार्य के लिए लिया था। जिसमें 25 प्रतिशत हिस्सेदारी उनकी तय हुई थी। जिसमें साढ़े बारह प्रतिशत का पीड़ित और शेष साढ़े बारह प्रतिशत का पार्टनर फय्याज रहा।
साथ ही तय हुआ कि इस खनन पट्टे में पीड़ित को खनन कार्य चलते रहने तक साढ़े बारह लाख देने के एवज में कार्य करने की अनुमति होगी। इसी के चलते गगन ने अपने खाते से छह लाख रुपये और अपने भाई सूरज कंबोज से नकद निकलवाकर पांच लाख मुन्ने खां को दिए थे। जिसमें डेढ़ लाख अपने बुआ के बेटे से लेकर भी नकद दिए थे।
इस दौरान कुछ दिन खनन कार्य करने के बाद खनन बंद हो गया। छानबीन में पता चला कि पट्टे की परमिशन आठ दिन की थी। यह बात जब मुन्ने खां को बताई तो उसने आगे बढ़वाने की बात कही और उसके एवज में एक लाख रुपये और मांगे, जो पीड़ित ने उसे दे दिए, लेकिन उसके बाद भी परमिशन नहीं मिली। वहीं, रुपये वापस मांगने पर मुन्ने खां गाली गलौच व धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।