CM शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल गांधी की मानसिक आयुु पर होता है संदेह

CM शिवराज का कांग्रेस पर हमला, बोले- राहुल गांधी की मानसिक आयुु पर होता है संदेह

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' ने देश को क्या दिया और उन्हें ( चौहान को) गांधी की मानसिक आयु पर सदैव संदेह होता है  चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान गांधी के संदर्भ में कहा कि उन्हें पूरे देश में कहीं विकास, समृद्धि, समरसता दिखाई नहीं दी।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने क्यों नहीं निभाया 'हर हाथ, एक काज' योजना का वादा: कमलनाथ

उनकी यात्रा में भारत तोड़ो का काम करने वाले उनके इर्द-गिर्द चल रहे थे। इस यात्रा ने देश को क्या दिया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें  गांधी की मानसिक आयु पर सदैव संदेह होता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जो बातें अभिभाषण में कहीं जाती हैं, उन पर चर्चा होती है, लेकिन गांधी ने अभिभाषण पर एक बात नहीं की।

उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे। उन्होंने कहा कि ये बातें वे लोग कर रहे हैं जो स्वयं जमानत पर हैं। चौहान ने कहा कि जब इनकी सरकार थी, दुनिया में चारों तरफ केवल घोटालों की गूंज होती थी। भारत को घोटालों का देश बना दिया था। जो पार्टी सिर से लेकर पांव तक घोटालों में घिरी हुई है, वह बाकी मुद्दों पर बात ही कैसे करती। 

यह भी पढ़ें- यहां है सोनिया गांधी का मंदिर, लगी है 9 फीट की मूर्ति, एक हाथ में कमल का फूल...दूसरे में सोने से भरी थाली