बरेली: श्याम के दीवाने भक्ति में झूमे, निकाली गई भव्य निशान यात्रा
श्री श्याम सेवा मंडल की ओर से श्याम मंदिर से किया गया यात्रा का आयोजन, श्याम बाबा का शृंगार कर छप्पन भोग लगाया, श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
बरेली, अमृत विचार : श्री श्याम मंदिर नई बस्ती की ओर से मंगलवार को दिव्य सेवा सुख महोत्सव के तहत पांचवें वार्षिक उत्सव पर निशान यात्रा का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का फूलों से भव्य शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। श्याम प्रेमी हाथों में श्याम नाम का निशान लिए नाचते-गाते हुए चल रहे थे। श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: वेटलैंड पर दिख रहीं विदेशी मेहमानों की अठखेलियां
मंदिर के मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता ने बताया कि पांचवें वार्षिक उत्सव के मौके पर श्याम मंदिर के पास स्थित विद्यालय से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ हुई, जो अपने निर्धारित मार्ग से होती हुई मूर्ति नर्सिंग होम, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने से श्री श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। निशान यात्रा में लगभग 500 से अधिक निशान बाबा श्याम को अर्पित किए गए।
वहीं, दोपहर को भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का सानिध्य प्राप्त किया। शाम को भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान राम खंडेलवाल, स्पर्श गोयल, अर्चना खंडेलवाल, मोहित, संजीव खंडेलवाल, उत्कर्ष अरोड़ा, कुक्की अरोड़ा, शिवम शर्मा, मुकेश सांवरिया, मारुति नंदन शर्मा, आकाश, दीपक सहित तमाम श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: सात दिन बाद होनी है परीक्षा...परीक्षा केंद्रों का पता नहीं