बहराइच: सुरक्षा बिल लागू न होने नाराज वकीलों ने फूंका सरकार का पुतला, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बहराइच: सुरक्षा बिल लागू न होने नाराज वकीलों ने फूंका  सरकार का पुतला, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। सुरक्षा बिल लागू किए जाने की मांग को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को कैसरगंज के वकीलों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने सरकार पुतला जलाया। प्रदर्शन और पुतला जलाने के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।

जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता संघ कैसरगंज अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह की अगुवाई में वकील एकत्रित हुए। सभी ने अधिवक्ता हित में सुरक्षा बिल न लागू होने से क्षुब्ध होकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का सुरक्षा बिल के आकर्षित करने की मांग की। 

नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में सरकार का पुतला जलाया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हुजूरपुर ब्रह्मदत्त यादव को दिया।  वकील सुरक्षा बिल लागू न किए जाने पर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष बार एसोसिएशन वेद प्रकाश सिंह, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र, योगेश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: घुमंतू प्रजाति के लोगों का ठौर बना पंचायत भवन, कार्यालय में जड़ा मिला ताला

 

ताजा समाचार