बरेली: 'AAP' ने की मांग, अडाणी की कंपनी की वित्तीय अनियमितता की जांच करे JPC, किया जाए पासपोर्ट जब्त
बरेली, अमृत विचार। अडाणी की कंपनी की वित्तीय अनियमितताओं की जांच जेपीसी से और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने एवं गौतम अडाणी का पासपोर्ट जब्त कराने को लेकर आज यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया।
इस दौरान आप पदाधिकारियों ने बताया कि भारत इस समय प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी की मिलीभगत से किये गए इतने बड़े वित्तीय घोटाले से स्तब्ध है और देश में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडाणी की कम्पनी में साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होंने अपने खून पसीने से बचत कर निवेश किया था। अडाणी का ये घोटाला पकड़ा गया तो अडाणी ग्रुप ने कहा की ये देश पर हमला है। लेकिन हिंडनबर्ग ने तो अमेरिका-जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला भी उजागर किया फिर उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा की यह उनके देश पर हमला है और अगर ये देश पर हमला है भी तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज़रूर बोलना चाहिए लेकिन वो खामोश बैठे है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 7, 2023
उन्होंने कहा कि अडाणी कोई भारत नहीं है और न ही भारत ही कोई अडाणी है लेकिन देश का दुर्भाग्य की प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अडाणी से अपनी दोस्ती निभाते रहे और देशवासियों के साथ विश्वासघात किया। जनता ने ये पैसा अडाणी की कंपनी में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और एसआईसी के माध्यम से निवेश किया था लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश है क्यूंकि उन्होंने देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडाणी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट गैस इत्यादि शामिल है। राष्ट्रवाद की आड़ में अडाणी-मोदी अपना भ्रष्टाचार छुपा नहीं सकते।
अडाणी दुनिया के दो नंबरी का अमीर बनने के बाद भी वो भारत के टॉप 15 टैक्स पेयर की सूची में नहीं है, आखिर किसकी मेहरबानी से ? अडाणी और उनके भाइयों ने मिलकर 35 फर्जी कंपनियां खोलकर देश के साथ फ्रॉड किया है। एस. आई. सी. से 74 हजार करोड़ रुपया अडाणी को दिलवा दिया गया। एसबीआई से 35 हज़ार करोड़ रुपया कर्जा दे दिया गया जबकि एक मजदूर को अगर 35 हजार रूपये कर्जा लेना हो तो उसकी चप्पल घिस जाती है फिर भी आसानी से कर्जा नहीं मिलता।
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह द्वारा सदन में 267 के आधार पर अडाणी के घोटाले पर चर्चा की मांग की। अमृतकाल में इस जहरीले घोटाले की जांच हो क्यूंकि इसमें निवेशकों के साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रूपये डूब गए हैं लेकिन सरकार किसी भी हालत में जांच के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- बरेली : अपने डूबे पैसे वापस मिलने की आस में कलेक्ट्रेट गेट पर सुबह से ही लगी निवेशकों की लाइन