बरेली : चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा मिलने की उम्मीद अभी बाकी, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें

बरेली : चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा मिलने की उम्मीद अभी बाकी, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें

बरेली, अमृत विचार। पीएसीएल और सहारा आदि अन्य फाइनेंस कंपनियों में एफडी कराने वालों में एक बार फिर से अपना डूबा रुपया वापस मिलने की आस जगी है। शासन द्वारा प्रदेश भर में ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है। शनिवार से ऐसे लोंगो की भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में भीड़ लगी है। एडीएम (एफआर) के कमरे में लोग अपने कागजात लेकर आ रहे हैं।
 
चिटफंड कंपनियों में जमा धनराशि को वापस दिलाने की दिशा में सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इसके लिए सरकार ने कलेक्ट्रेट में एक अलग से काउंटर लगवाया है। जिसमें चिटफंड कंपनियों के पीड़ित व्यक्ति अपना फॉर्म भरकर अपने पैसे वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

फाइनेंस कंपनी में जमा पैसे के वापस मिलने की उम्मीद में कलेक्ट्रेट में लोगों की भीड़ देखी गई। फॉर्म जमा करने के लिए हजारों की संख्या में लोग लाइन में खड़े रहे। इन कंपनियों में विशेष कर दो कंपनी पीएसीएल और सहारा में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। फिलहाल लोगों की भीड़ को देखते हुए आवेदन अभी कुछ दिन और चलेंगे। `

ये भी पढ़ें : चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों को रकम वापसी की आस, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें - Amrit Vichar