बरेली : सिविल डिफेंस ने लगाया वैक्सिनेशन कैंप, लगाई जा रहीं बूस्टर डोज
1.jpg)
बरेली,अमृत विचार। सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग द्वारा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन श्री राधेश्याम अग्रवाल धर्मशाला भरत गली बड़ा बाजार बरेली में लगाया गया। श्री अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन ने बताया कि सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप में प्रथम, द्वितीय और बूस्टर तीनों डोज लगाई जा रही है। आस पास के कई लोगों ने वहां पहुंचकर वैक्सीन लगाई।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 6, 2023
कैंप में धर्मशाला में स्टाफ ऑफिसर हरीश भल्ला के वैक्सीन लगाकर शुभारंभ किया गया। कैंप में बेसिक हेल्थ वर्कर सुनीता सिंह व शशि बाला गंगवार, रितु अग्रवाल, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, आईसीओ, राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन पावन कालरा, अनुकाम शर्मा, सेक्टर वार्डन अमित आनंद व आरिफ खान शुभारंभ के समय उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : बरेली : पुलिस ने 120 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा अभियान