Uttarakhand: तीर्थ यात्रियों के लिए खुश खबरी
ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड का प्रावधान

देहरादून, अमृत विचार। अप्रैल से शुरू होने जा रही है चार धाम की यात्रा और यात्रियों के लिए खुशखबरी है की इस साल बस का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। यात्रा का संचालन नियमित अंतराल के तहत किया जाएगा। यात्रा को सजग बनाने के लिए गढ़वाल मण्डल की सारी परिवहन कंपनी एवं निजी बस संचालक इसमे भागीदार रहेंगे। चार धाम यात्रा में नौ दिन लगेंगे, लेकिन चार यात्राओं में से तीन यात्राएं सिर्फ पांच दिनों में पूरी की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त, पांच दिवसीय तीर्थयात्राओं में दो स्थलों की यात्रा पूरी की जा सकती हैं।
ऑनलाइन सेवा में तकनीकी खराबी के बारे में परिवहन मालिकों को अवगत कराया गया था। समस्या का अब समाधान कर लिया गया है, और यह निर्णय लिया जा रहा है कि यात्रियों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड मैन्युअल रूप से जारी करना आवश्यक होगा। इस पर अंतिम निर्णय परिवहन आयुक्त से विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।
चारधाम यात्रा से लौट रही बसों के चालकों व परिचालकों को परिवहन विभाग एक दिन का विश्राम देने की योजना बना रहा था, लेकिन परिवहन कारोबारियों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि इससे बसों की कमी हो जाएगी और यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। नतीजतन, विभाग ने इस योजना को बंद कर दिया है।